ESCTDL - Employee Self Care Team (Delhi) is a simple yet powerful app built for everyone. Here's how it works:
With ESCTDL, every member becomes a part of a supportive network where help is just a step away. Transparent processes, real-time updates, and zero profit motives make it a truly people-first initiative. It's about standing together—because in unity, we find strength, security, and hope for a better tomorrow.
Join us and make a difference in someone’s life—because together, we’re stronger.
1. सभी साथी स्वस्थ रहे।
2. यदि सरकारी सेवा काल में अचानक यदि किसी कारण से असामयिक निधन हो जाए, तब संस्था परिवार के साथ खड़ी मिले।
सरकारी सेवा में कार्यरत सभी कर्मचारी हमारे मित्र हैं और मित्र हमारे परिवार के सदस्य की तरह ही होता है। इस संस्था का उद्देश्य हमारे इन साथियों में से किसी साथी की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को यथासंभव आर्थिक मदद पहुंचा कर संवेदना व्यक्त करना है।
1.) दिल्ली सरकार के सभी कार्यरत सरकारी कर्मचारी
2.) भारत सरकार के वे सभी सरकारी कर्मचारी जिनका सेवानिवृत्ति तक कार्य क्षेत्र दिल्ली है ( उदाहरण - दिल्ली पुलिस) 3.) उपर्युक्त दोनों प्रकार के कार्यालयो में कार्यरत Contract के वे कर्मचारी जिनकी नियुक्ति सरकार अल्प समय के लिए करती है ( जैसे Guest Teacher) तथा जिनका वेतन सरकार ही जारी करती है । लेकिन ये तभी तक सहयोग के पात्र होगे जब तक वे सरकारी कार्यालय में कार्यरत है व नियमित सहयोग राशि देते है। यदि वे सरकारी कार्यालय से सरकार द्वारा या अपनी इच्छा से अलग हो जाते है/सेवा मुक्त हो जाते हैं तो उस काल अवधि के दौरान वे संस्था के सदस्य नहीं माने जाएंगे चाहे वे इस दौरान सहयोग राशि भी देते रहे। लेकिन पुनर्नियुक्ति (Reappointment) होने पर उनकी इच्छा पर उनकी सदस्यता बिना किसी penalty के नियमित की जा सकती हैं।
4.) उपर्युक्त दोनों प्रकार के कार्यालयो में किसी Private Agency द्वारा नियुक्त कर्मचारी इस संस्था का मेंबर बनने के लिए पात्र नहीं होगे।
Pay Rs. 100 /- Only & Become a member
Download our app for instant access to services, deals, and updates—fast, simple, and always at your fingertips. Get started now and experience convenience like never before!
Download NowExplore some of the most cherished moments from our community events, member drives, and support missions. Every image tells a story of unity, strength, and compassion.
We welcome our newest members to the ESCTDL family. Your decision to be a part of this cause strengthens our mission. Meet some of our most recent contributors who joined hands with us to create impact.